मोदीनगर।हाथरस कांड में कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता किए जाने के विरोध में यू पी जर्नलिस्टस एसोसिएशन द्वारा तहसील मुख्यलय पर प्रदर्शन कर आरोपी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान पत्रकारों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे को सौंपा।मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उपजा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा व तहसील अध्यक्ष अनिल गौतम के नेतृत्व में दर्जनो पत्रकार तहसील मुख्यालय पहुचे।जहां उन्होंने हाथरस कांड में पत्रकारो द्वारा कवरेज करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर घोर निंदा की।इस दौरान मुख्य रूप से पर उपजा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा,पूर्व तहसील अध्यक्ष योगेश गौड़,तहसील अध्यक्ष अनिल गौतम,सर्वेश शर्मा,अनिल मित्तल,राकेश शर्मा,राजकुमार, आदि ने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।इस मौके पर हरीश भूटानी,सतीश अग्रवाल,अनवर खान,सुनील शर्मा,कृष्णपाल,बिटटू पंडित, जितेंद्र कुमार विजेंदर भारती, संजय मुद्गल,रमेश निर्वाल, राशू मलिक,आदि पत्रकार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here