मोदीनगर। डिफेंस कलोनी निवाडी रोड पर आज सुबह अचानक से हाईवोल्टेज तारो के हवा मे लटकने के कारण कई घरो पर तारो के टच होने से विधुत मीटरो व अन्य घरेलू विधुतउपकरणों मे आग लग गई जिसमे पीडीत शयामसुन्दर,सन्तोष तिवारी, वेदप्रकाश, सुरेश त्यागी को परिवार और कलोनिवासियो मे भय का माहौल बना हुआ है सभी को डर है कि अचानक हुए हाईवोल्टेज तारो मे बिजली का करंट लगातार बना हुआ था इस हादसे से किसी की भी जान को खतरा बन सकता था।और यह विधुतविभाग व कलोनिवासियो के लिए एक बडा खतरनाक बन जाता।इसकी सुचना विधुत विभाग को की गई उसके बाद आग की सूचना मिलने पर मौके पर ही फायर बिग्रेड की टीम भी पहुच गई और सभी विधुत विभागधिकारियो से नाराज कलोनिवासियो ने इकट्ठा होकर निवाडी रोड पावरहाउस पर अपनी समस्या के समाधान को पहुंचे और हादसे मे हुऐ नुकसान व क्षतिपूर्ति की बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here