ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्कूलों में 9वी से 12 वी कक्षा की 47 छात्रों की फीस का प्रबंध कर एडमिशन करवाया, एवम आज सान्विका हमारी सब से छोटी सदस्या के जन्मदिन पर ऊर्जा बुक बैंक लाइब्रेरी के माधयम से पठन पाठन के लिए किताबें व् अन्य स्टेशनरी उपलब्ध करायी जा रही है|

Modinagar
Disha Bhoomi

ऊर्जा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचिका बिंद्रा एवं मुख्य सचिव श्रीमती कुसुम सोनी जी के मार्गदर्शन एवं देखरेख में अभी तक लगभग 60 छात्र छात्रायें लाभान्वित हुए हैं, कोरोना महामारी व् आर्थिक रूप से तंगी की समस्या के चलते हमारी बेटियां शिक्षा से वंचित न रहें इस बात का ध्यान रखते हुए उनकी पढ़ाई मैं हर संभव सहायता के धेय से ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन यू ट्यूब चैनल एवं नोट्स के द्वारा भी पढ़ाई का प्रबंध किया गया है|

Modinagar
Disha Bhoomi
Modinagar
Disha Bhoomi

श्रीमती रुचिका बिंद्रा ने यह भी बताया के जैसे ही सरकार द्वारा लॉक डाउन ख़त्म कर कोचिंग सेंटर्स खोलने की अनुमति दी जायेगी, ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा सभी छात्राओं को बहुत कम व् संभवतः निशुल्क, बोर्ड परीक्षा के लिए प्रीप्रेटरी कोचिंग भी उपलब्ध कराई जायेगी| इस मौके पर शशि त्यागी, शशि बिंद्रा, जानवी, गरिमा, काजल, नीलम, प्रिया, स्वाति, उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *