मोदीनगर। एसआरएम यूनिवर्सिटी में 35यू पी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को प्रातः काल में योग व शारीरिक प्रशिक्षण का अभ्यास कराया गया। कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें विशेष रूप से एसएल आर, इन्सास व 22 राइफल का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत कैडेट्स को राइफल के विभिन्न पुर्जों को खोलकर, उसकी हैंडलिंग, उपयोग व टेक्निकल डाटा का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त कैडेट्स को स्ट्रेस मैनेजमेंट के अंतर्गत स्ट्रेस नियंत्रण हेतु एक लेक्चर का भी आयोजन कराया गया। इसके उपरांत कैडेट्स की फायरिंग करायी गयी तथा शाम के समय वॉलीबॉल व बास्केटबॉल का अभ्यास भी कराया गया। कैंपकमांडेंटकर्नल हरेंद्र सिंह सिद्धू (सेना मेडल) एवं ट्रेनिंग आॅफिसर कर्नल जेएस पवार के साथ सुबेदार मेजर अमित राणा , सूबेदार विक्रम सारू, सुबेदार रसपॉल, एनसीसी आॅफिसर रितेश कुमार राय, ले० मुकेश कुमार, ले० रजनीश जिंदल, संगीता सिंह, डॉ० सुशील कुमार हवलदार अजय शर्मा,नरेंद्र,सतीस, संजीव यादव, राजिंदर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा