मोदीनगर। उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से संगठन से जुड़ी महिला व्यापारियों के लिए महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ1 कविता शर्मा ने 10 साल से 12 साल तक की बालिकाओं पर विशेष उद्बोधन करते हुए कहा की ऐसी छोटी उम्र की बालिकाओं के लिए मुश्किल दिनों में मानसिक स्वस्थ रखने के लिए परिवार का अहम सहयोग होता है इसकी अति आवश्यकता है। डॉ0 पराग शर्मा ने महिला व्यापारियों को ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों के पहचानने के बारे में बताया और कहा कि हमें हर 2 साल में कैंसर की जांच करानी चाहिए ताकि देश में ऐसी कैंसर की घातक बढ़ती समस्या को रोका जा सके । डॉ0 महेश वैद्य ने कहा कि लगभग हर बीमारियों का इलाज है कई ऐसी बीमारियां होती हैं जिनका इलाज एलोपैथी में नहीं होता उनका इलाज हमारे पास संभव है कभी भी किसी बड़ी बीमारी में मानसिक रूप से हार ना माने हर संभव प्रयास के लिए हम संगठन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि समाज में इस समय ऐसा ज्यादा देखा जा रहा है कि बेटियों की शादी के बाद ससुराल में बेटी के पियर पक्ष की दखलअंदाजी ससुराल में हस्तक्षेप करने के बाद घर में परेशानी ज्यादा उत्पन्न हो रही है। अब वक्त है कि समाज व घर में हम बेटी और बहू को एक समान दर्जा दे ।  डॉ0 सोनिका जैन ने कहा कि अपने जीवन में मेडिटेशन में योगा का हर दिन करना अति आवश्यक है घर की महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो पूरे परिवार को स्वस्थ रखने में आसानी रहेगी ।  कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 कविता शर्मा, डॉ0 पराग शर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ महेश वैद, कृष्ण कुमार पालीवाल, विनय गौड, शिवम सिंगल व निर्दोष खटाना, स्तुति गुप्ता, प्रतिभा गर्ग, पूजा पाठक, अंजली उपाध्याय, आशा बंसल, पूनम सिंघल, उषा चैधरी,  ऋतु अग्रवाल, पूनम बब्बर, नीतू करीन, सुमन चैधरी, मीरा जैन आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *