मोदीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर की कुंडी बजाकर बिजली का बिल जमा करेंगी। समूहों की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने अभी तक पावर कारपोरेशन में पंजीकरण करा लियाा है। 200 रुपये तक का बिल जमा करने पर महिलाओं को बीस रुपये कमीशन मिलेगा। इसके ऊपर की धनराशि का बिल जमा करने पर एक फीसद कमीशन दिए जाने की व्यवस्था है।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का बिल जमा करने का काम किए जाने को सहमति जताने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित किए जाने की कवायत तेज कर दी गई है। अधिशासी अभियंता अमित सक्सैना ने बताया कि जल्दी ही में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेंगा। इसके लिए परियोजना अधिकारी द्वारा समसत औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। शीघ्र ही महिलाओं को बिजली बिल जमा करने से होने वाले लाभ के बारे में प्रशिक्षित किया जायेंगा। अमित सक्सैना ने बताया कि परिवार की नारी के आर्थिक रूप से मजबूत होने से तमाम लाभ होते हैं। नारी सशक्तीकरण की दिशा में सरकार का यह अच्छा कदम है। समूह के जरिए कारोबार करके महिलाओं को आगे बढ़ना चाहिए। अब तक एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने बिजली बिल जमा करने के लिए पंजीकरण कराया है। इसके लिए उन्हें थर्मल प्रिंटर खरीदना होगा। जिसकी कीमत करीब पांच हजार रुपये है। इसे खरीदने के लिए महिलाएं समूह से भी ऋण ले सकती हैं।