मोदीनगर। एक महिला की सदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पति व जेठ को हिरासत में ले लिया है।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव खिदौड़ा निवासी शमशाद की शादी नसीम बेगम के साथ हुई थी। शमशाद खेती करके परिवार का लालन पालन करता है। सोमवार सुबह वह खेत चला गया और महिला नसीम घर पर अकेली रह गई। जब वह वापस खेत से आया तो यह देखकर हक्का बक्का रह गया कि नसीम बेगम का शव पंखे से लटका हुआ है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।