मोदीनगर।एक युवक से एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर खाते से छह बार में 45 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खंजरपुर निवासी अंकित चैधरी ने बताया कि पिछले दिनों एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले युवक ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने फोन पर पहले एटीएम कार्डए खाते की जानकारी के साथ साथ मोबाइल पर आए ओटीपी की भी जानकारी ले ली। इसके बाद छह बार में खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।