देवेंद्रपुरी , नई कॉलोनी के हिन्दू समाज द्वारा धर्मजागरण हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सर्व हिन्दू समाज ने देवेंद्रपुरी तथा नई कॉलोनी की सभी गलियों में प्रभु श्री राम जी के जयघोष के साथ भजन कीर्तन के साथ श्रद्धाभाव से प्रभात फेरी निकली । प्रभात फेरी में बच्चे , महिलायें तथा बहने भी शामिल हुई । प्रभात फेरी में विशेष रूप से मनोज भारद्वाज , मुकेश मैडिकल स्टोर वाले , मनीष गुप्ता , निशु जी , अनुभब मित्तल , अनुज कोटियाल , राघवेंद्र जी , अरुण खन्ना , गिरीश जोशी , गोपाल गुप्ता , भूमि गुप्ता , श्रीमति हेमा , स्नेहा भारद्वाज , छवि जोशी , मानू जी तथा उज्ज्वल गुप्ता सहित अनेक लोग शामिल हुए