मोदीनगर में एसडीएम के पद पर तैनात आईएएस सौम्या पांडेय ने कोरोना काल में एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया। महामारी के इस भयानक दौर में जहां कई अधिकारियों ने अपने आप को जनता से दूर कर लिया है, वहीं सौम्या पांडेय बिटिया को जन्म देने के बाद एक महीने से भी कम समय में दोबारा से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वापस ऑफिस आने लगीं।
आपने एक मां और प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारियों का ऐसा खूबसूरत तालमेल बैठाने का काम किया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। जहां आज कल कई बार सुनने में आता है किसी अधिकारी ने जनता के साथ सही व्यवहार नहीं किया वही कुछ अधिकारी ऐसे भी होते है जो अपनी परेशानी को नज़र अंदाज़ करके सिर्फ जनता की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करते है | सौम्या पांडेय ऐसे ही अधिकारियों में से है जो विनम्रता से लोगो की समस्याओं को सुनकर उन्हें सुलझाने का प्रयास करती है | आपकी बतातें चलें सौम्या पांडेय 2016 बैच की आईएएस है और इन्होने पूरे देश में 4th रैंक हासिल की थी | इन्होने अपने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की थी | आज देश को ऐसे ही लोगो की जरुरत है | हम इनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य शरीर की ईश्वर से कामना करते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *