मोदीनगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पंचायत निवाडी द्वारा प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल में कचरा धन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में क्षेत्र के आठ स्कूलों ने भाग लेकर कचरे से निर्मित अनेक उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मौजूद तहसीलदार प्रकाश सिंह, सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर सरिता सिंधु, निवाड़ी नगर पंचायत ईओ नीति गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने कहा कि अनुपयोगी वस्तु जिन्हें हम कचरा समझ कर फेंक देते हैं उनका भी उपयोग हम दैनिक जीवन में किसी न किसी रूप में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की इस प्रदर्शनी का कचरा ही आधार है। और इस प्रदर्शनी में कचरे से निर्मित विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है। और कचरे से निर्मित सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले स्कूलों को सम्मानित भी किया गया। और सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का खिताब अपने नाम किया। वहीं सर्व श्रेष्ठ प्रतिभागी छात्र में प्रथम स्थान पीएस निवाड़ी स्कूल को प्राप्त हुआ, जबकि दूसरे स्थान पर सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल रहा और शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की ओर से आईआरएस अधिकारी शिखा दरबारी, तुषार गुप्ता, पारुल श्रेणी तथा अपर जिलाधिकारी ऋतु सुहास द्वारा विजेताओं को शुभकामनाएं दी गईं इस अवसर पर ब्लॉक मुरादनगर के खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी आदि मौजूद थे।