मोदीनगर। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने मोदीनगर विधानसभा के दर्जनभर गांवो के सम्पर्क मार्गों के निर्माण कार्य कराने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी व उनके पति बंसत त्यागी से मुलाकात की, ओर सडको के निर्माण कार्य का प्रस्ताव दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने कहा कि वो जिला पंचायत के इंजिनियरो से साईट सर्वे कराकर जल्द ही कार्य कराएगंे,वही दूसरी ओर उन्होेने गांव चुडियाला में बैंक की स्थापना के साथ ही डीएम राकेश कुमार सिंह को निवाडी रोड स्थित शूटिंग रेंज को संवारने, हाईवे पर पानी की निकासी की व्यवस्था दूरूस्त कराने, गडढ़ो के भराव के साथ ही गांव सीकरीखुर्द महामाया देवी मंदिर के आसपास के स्थल को पर्यटन विभाग की ओर से विकसित कराने आदि विकास से जुडे प्रस्ताव दिये है।