मोदीनगर। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम ने एसडीएम आदित्य प्रजापति एक ज्ञापन सौंपकर गांव गढ़ी गदाना में खाली पड़े खम्भों पर लाइन के तार खिंचवाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम ने एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि गांव गढी गदाना में असलम पुत्र मौहम्मद के घर से सुभाष पुत्र मूलचन्द के घर तक एक गली है, जिसमें लगभग 20-25 परिवार रहते हैं, सभी ने बिजली कनेक्शन लिये हुए हैं। लेकिन गली में दो खम्भे तो हैं मगर उन पर लाइन नहीं है। जिस कारण सभी परिवारों ने मैन रोड़ के खम्भे से अपने-2 घरों के तार लगा रखे हैं। इन परिवारों के विद्युत कनेक्शन हैं। गली में तारों का जाल बना हुआ है व कई घरों की छतों पर तार पड़े हुए है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका सदैव बनी रहती है। गौतम ने प्रशासन से आग्रह किया है कि समस्या का त्वरित निस्तारण करायंे जाया जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *