मोदीनगर। निष्काम सेवक जत्था द्वारा अपनी युवा टीम पंखुङी के साथ मिलकर गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में सीएचसी मोदीनगर के सहयोग से एक कोविङ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। जिसमें अनेक लोगों नें पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया।
संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि आज निष्काम का यह सातवां कैंप था, जो कि सिक्ख धर्म के चैथे गुरु श्री गुरू रामदास जी को समर्पित करते हुए लगाया गया है। कैंप का शुभारंभ निष्काम सेवक जत्थे के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी चानन लाल ढींगरा नें किया। चानन लाल ढींगरा ने कहा कि निष्काम संस्था कोविङ आपदा के दौरान मानवता की सेवा में तन,मन, धन से लगी हुई है। कैंप के मुख्य संचालक व संस्था के वरिष्ठ सदस्य जगमोहन अरोङा व विनय चैहान नें बताया कि आज के दिन कैंप में द्वितीय डोज लगवानें वालों की संख्या अधिक रही। कैंप को सफल बनाने में टीम पंखुङी, टीम एहसास, राहुल बाबा, नरेन्द्र तोमर, रविकांत ठाकुर, अजयनाथ ठाकुर, जसप्रीत सिंह, जतिन्दर कौर, नैना चैहान, प्रतिभा गांधी, वासू चैहान, हरसिमर सिंह का विशेष योगदान रहा।