मोदीनगर। पालिका सभासद शशी गौतम के आहवान पर भूपेन्द्रपुरी, चूना भट्टी आदि क्षेत्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने लाभ उठाया।
सभासद पति विनोद गौतम ने बताया कि शिविर में करीब 500 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया। कार्यक्रम में रजनीश मित्तल, प्रवीण संघी, आकाश गर्ग, अंकुर शर्मा, राजू प्रजापति, स्पर्श गर्ग, शुभम शर्मा, आशीष, विशाल, आदित्य गौतम, विभू भारद्वाज, यश गौतम, पुनित कुमार, अनिल कुमार, गोपाल चक्की, व लटूर सिंह, ब्रहम सिंह, मूलचंद आदि का सहयोग महत्वूपर्ण रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर डॉ0 राजेश कुमार, एएनएम पूजा राणा, दीपेश पाल, कुणाल, मोनिका शर्मा, सपना शर्मा,ख् उर्वशी, संतोष कुमार, स्वाति, मोना, आशा आदि मौजूद रहें।