मोदीनगर। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने लाइफक्वेस्ट डाइयग्नोस्टिक सेंटर प्रा0 लि0 के साथ मोदीनगर में सब्सिडाइसड मेडिकल टेस्ट कैम्प का आयोजन किया।
कैंप का शुभारंभ सेंटर के स्वामी डीके अग्रवाल व आदित्य गर्ग ने संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन के साथ संयुक्त रूप से किया। कैम्प में टीएसएच, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, ब्लड यूरिया, सीरम क्रेटनीन, यूरिक एसिड की टेस्टिंग के लिए 85 लोगों के ब्लड सेंपल लिए गए। कार्यक्रम में उद्योगपति राकेश कंसल, उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित गोयल, रोटरी क्लब अध्यक्ष भानु गुप्ता, अरुण राघव, शलभ सिंघल, राजकुमार गुप्ता, सतीश अग्रवाल व प्रों0 डीके अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे। उत्थान की संस्थापक सचिव डॉ0 सोनिका जैन ने कहा की सक्रिय सदस्यों की लगन से ही संस्था समय-समय पर सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम कर पाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में यश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सुनीता शर्मा, अनिल भार्गव, अनुराग गुप्ता, सुनील भार्गव, माला भार्गव, अपूर्व अग्रवाल, ज्योति, नीरू भार्गव, निर्दोष खटाना आदि का पूरा सहयोग रहा।