मोदीनगर। सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने क्रांतिकारी राष्ट्र संत 108 श्री तरूण सागर जी महाराज के 54वें अवतरण दिवस पर गाजियाबाद के जन जीवन अधिकार चैरिटेबल ट्रस्ट की सहभागिता से सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल, निवाड़ी में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर चीकू, अनार, लीची, जामुन, आम व आंवले के 54 पौधे लगाए गए। संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने बताया की मुनि श्री के परम शिष्य क्षुल्लक श्री पर्व सागर जी की प्रेरणा से देश भर में शनिवार को 54 हजार हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं। संस्थापक सचिव डॉ0 सोनिका जैन ने पेड़ लगाने की जरूरत व उपयोगिता बतायी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेविन की प्रधानाचार्या डॉ0 सरिता सिंधु की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की प्रबंधन समिति से तुषार गुप्ता व परुल शिरेनी ने उपस्थित सदस्यों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेट किए। इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रिया लता भारद्वाज, जन जीवन अधिकार के अध्यक्ष डॉ0 पुलकित जैन, सुनील भार्गव, डीके ढींगरा, राजेश अरोड़ा, रजनी मित्तल, स्वदेश मित्तल, नरेश कुमार जैन, आजाद सिंह, नीरू भार्गव, अजय सिंघल, गौतम जैन, अनु महेश्वरी, ज्योति, हिमांशु, स्वाति त्यागी, किशोर महेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।