राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल मोदीनगर की अगुवाई में श्री राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत कल सायं काल फेरी का आयोजन किया गया.
भजन फेरी हरमुखपुरी गणेश मन्दिर से प्रारंभ होकर सतीश पार्क होते हुए श्री नगर कालोनी मोदीनगर में समाप्त हुई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह श्रीमान वागिश जी ने बताया कि इस बीच प्रत्येक हिन्दू परिवारों के बीच जन जागरण करते हुए उन्हें निधि समर्पण के बारे में बताया जा रहा है जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा योगदान कर सके ।
वहीं विहिप के जिला विधार्थी प्रमुख अनुराग शर्मा ने बताया कि इसमें पहले विहिप शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर चालिसा का पाठ एवं प्रभात व सायं काल फेरी निकाल कर लोगों में निधि समर्पण के लिए जागरूक भी कर रही है ।
विहिप के नगर मंत्री अंकित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अभियान के तहत शहर को बस्तियों एवं उप बस्तियां में बांटा गया है जिसमें टोलियां घर घर जाकर श्री राम मन्दिर न्यास के लिए संग्रह कर रही है । वहीं सायं काल फेरी में कई परिवारों ने रसीदों के माध्यम से दान भी दिया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह श्रीमान वागिश जी, पर्यावरण प्रमुख रोहित शर्मा एवं पियुष जी, मुकेश जी, अमित कौशिक जी, हिन्दू जागरण मंच से जिला मंत्री पुनीत सिंह जी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव जी , विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल से जिला विघार्थी प्रमुख अनुराग शर्मा, नगर मंत्री अंकित कुमार,सह मंत्री अनिरुद्ध माहेश्वरी जी, प्रचार प्रसार प्रमुख गोपाल गुप्ता जी, मुनेन्द्र जी, प्रियांशु जी, समीर जी, अनुज जी आदि कार्यकर्ता बंधु एवं भाजपा से मंडल उपाध्यक्ष जीत सिंह जी उपस्थित रहे ।