मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ0 मंजू सिवाच ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-थ्री के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीडन होने पर अपने हक का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार की मुख्यधारा से जोडना है। मोदी पोन चैकी इं्चार्ज उपनिरीक्षक प्रीति सिंह ने महिलाओं को अपने अंदर की शक्ति को पहचानने तथा अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं सभी को अपने हक के लिए लडने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में जीव विज्ञान प्रवक्ता नीतू चैधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सतीश चंद् अग्रवाल व संचालन एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शरद कुमार बाजपेई, राधेश्याम अग्रवाल, ब्रज भूषण त्यागी, भावना सिंह, सीमा सिंह, नीता शर्मा, सुनीता गुप्ता, कामिनी, दुर्गावती, रेखा, दिनेश बालियान, गौरव त्यागी, राजीव सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार व कॉन्स्टेबल राजीव मलिक आदि उपस्थित रहे।