मोदीनगर। गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि पुलिस बीते कई महीनों से रहीसुद्दीन निवासी सहबिस्वा कॉलोनी मुरादनगर व अमान निवासी आदर्शनगर की तलाश कर रही थी। दोनों भोजपुर व आसपास के क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों में वांछित थे। बीती रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।