गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की फूड एंड न्यूट्रिशन विभाग की दो प्रतिभाशाली छात्रायों ने विश्वविद्यालय की मेरिट में तीसरा और पांचवां स्थान प्राप्त कर महा विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
आशी गुप्ता तृतीय स्थान तथा श्रुति शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं।
प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने छात्राओं को आशीर्वाद तथा बधाई दी ।
छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्या ने विभाग के समस्त शिक्षिकाओं को भी बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार के छात्राओं का उत्तम भविष्य बनाने के लिए अपेक्षाएं की।
प्राचार्या जी ने आगे बोलते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों की उपलब्धि के सबसे बड़े निर्धारक होते हैं। शिक्षा का मंदिर विद्यालय एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर शिक्षक अपने कौशल, ज्ञान और व्यवहार के सभी प्रकारों का प्रयोग करते हुए छात्र छात्राओं में ज्ञान बांटता है।
गृह विज्ञान की सभी शिक्षिकाओं ने कोविड-19 के समय ऑनलाइन कक्षाएं चला कर भी अपनी कक्षाओं को नियमित बनाए रखा। उसी के परिणाम स्वरूप छात्राएं आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं।
आदर्श विद्यार्थी बनने के लिए जीवन में अनुशासन भी बहुत जरूरी है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन को भी अमल में लाना आवश्यक है। यह दोनों छात्राएं केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्कि गुणात्मक शिक्षा अर्जित करने वाली प्रतिभाशाली छात्रायों की श्रेणी में आती हैं।
इन्होंने कॉलेज की हर गतिविधि के अंदर अपनी प्रतिभा जताई है। एक बार पुनः दोनों छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई।