मोदीनगर। नगर की अलग अलग कॉलोनियों से एक युवती व (17) वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत एक कॉलोनी निवासी (26) वर्षीय युवती सोमवार को घर से एक निजी कम्पनी में साक्षात्कार देने की बात कहकर निकली थी। देर रात जब युवती वापस घर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश करनी शुरू की। काफी तलाश करने के बाद जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। इसके अलावा नगर की एक कॉलोनी से (17) वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने कॉलोनी के ही एक युवक पर अपहरण का शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह का कहना है कि दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है। परिजनो की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
