मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर महेन्द्रपुरी कट के पास मंगलवार सुबह सात बजे यूटर्न करते समय रसोई गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई सिलेंडर जमीन पर गिर पड़े। सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर भयंकर जाम लग गया।
रसोई गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक मंगलवार सुबह लोनी से हापुड़ जा रहा था। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर पहुंचा तो महेन्द्रपुरी कट यूटर्न लेने लगा। बताया जा रहा है कि जब ट्रक यूटर्न ले रहा था तो मेरठ की ओर से आ रहे एक अन्य तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की तेल की टंकी फट गई।