मोदीनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का त्रिवाषिक चुनाव बांके बिहारी की धरती वृंदावन में संपन्न हुआ।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि प्रदेश के 80 जिलों के संगठन के पदाधिकारी चुनाव में शरीक हुए। गाजियाबाद जिला के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल के नेतृत्व में 50 व्यापारी मोदीनगर, साहिबाबाद, मुरादनगर, गाजियाबाद व लोनी से पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा को हजारों व्यापारियों ने चुनाव के बाद अगले 3 वर्ष के लिए अपना नेता व निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना। इस मौके पर मोदीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल व संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुकुंद मिश्रा को नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मोतियों की माला व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।