मोदीनगर। 12 सितंबर को बागपत के छपरौली में होने वाले स्वः चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में अधिक से अधिक क्षेत्रीय लोगों को जुटाने के लिए गत एक सप्ताह से पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं रालोद नेता विपिन चौधरी द्वारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण व शहरी इलाकों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर लोगों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की जा रही है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं रालोद नेता विपिन चौधरी ने बताया कि 12 सितंबर को बागपत के छपरौली स्थित विद्या मंदिर स्कूल में स्वः अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म पगड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए उनके द्वारा तहसील क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह के दौरान उन्होंने पतला, पूठरी, उजेडा, अमराला, खंजरपुर, नहाली, त्योड़ी, फफराना, मुकीमपुर, भोजपुर, चुड़ियाला, सैदपुर, ईसापुर, भदोला, बिसोखर, संतपुरा, हरमुखपुरी, विजयनगर, बेगमाबाद आदि गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में छपरौली पहुंचने की अपील की हैै। विपिन चौधरी ने बताया कि छपरौली ले जाने के लिए उनके द्वारा बसों की व्यवस्था की गई हैै इसके अलावा लोग अपने वाहनों के द्वारा भी बड़ी संख्या में छपरोली पहुंचकर चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म पगड़ी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
