मोदीनगर देहात मंडल के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी द्वारा शिव उत्सव फार्म हाउस बिसोखर रोड में आरंभ हुआ उन्होंने 2014 के बाद भारत की राजनीति में आए बदलाव विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा मोदीनगर विधानसभा के भोजपुर मंडल के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र गाजियाबाद जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम गदाना में आरंभ हुआ। जिसमें उन्होंने पिछले 6 सालों में अंत्योदय प्रयत्न विषय रखकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला। इस दौरान विभिन्न विषयों जैसे सोशल मीडिया का उपयोग ,सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत ,प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व भाजपा की पृष्ठभूमि का विषय पर अलग-अलग वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ,जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी ,श्रीमती अनिला आर्य जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष ,श्री पुष्पेंद्र रावत जी जिला कार्यकारिणी सदस्य आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के भोजपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री नीटू चौधरी जी व मोदीनगर देहात मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री विपिन त्यागी जी ने मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कराया।