व्यापारियों ने तहसील प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में लिखा कि 17 अप्रैल 2021 को तहसील में एक निर्णय लिया गया था जिसमें 1 सप्ताह में शनिवार , रविवार व सोमवार 3 दिन बाजार बंद रखने की बात की गई थी ।
इस फैसले से नाखुश व्यापारियों ने अपनी बात को संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के माध्यम से तहसील प्रशासन से पहुंचाने की अपील की ।
तहसील प्रशासन के इस फैसले के बाद शहर के हजारों खुदरा व्यापारियों में रोष है व्यापारियों का कहना है कि जब उत्तर प्रदेश सरकार का सप्ताह में 1 दिन रविवार को बाजार बंद के आदेश है तो हम मोदी नगर वासियों का भी कर्तव्य है 1 दिन शनिवार में हम स्वैच्छिक बाजार बंद करने को तैयार हैं ।
शनिवार को प्रशासन से समस्त व्यापार मंडलों की बैठक के दौरान भी संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने उस समय भी छोटे व्यापारियों को मद्देनजर रखते हुए 1 सप्ताह में 2 दिन बंद करने की सलाह दी थी ।
संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा की आज व्यापारियों की खराब आर्थिक हालात देखने के बाद प्रशासन से अपील की गई कि फिलहाल 1 सप्ताह में केवल शनिवार व रविवार को पूर्णतः बाजार बंद कराए जाने चाहिए ।
इस सम्बन्ध में मुकुल साहनी ,सतीश अग्रवाल, एडवोकेट गौरव रुहेला, सुभाष चौधरी, दिनेश चौधरी, विजय बहादुर ,नकुल कुमार, हर्ष कुमार, कपिल ,सुनील ,रतन रावत, रमेश खुराना, हिमांशु अरोड़ा, अजीत कुमार, विपिन रुहेला आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे ।