कोरोना संक्रमण अब लगातार सिमटता जा रहा है। सुधार का सिलसिला बढ़ा तो सोमवार को मोदीनगर नही अपितु जनपद के बाजार सोमवार से खुल जायेंगे। शासन ने जनपदभर में कोरोना कर्फ्यू हटाते हुये सोमवार से बाजारों को खोले जाने का आदेश दिया है। साथ ही सोमवार से सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल जाएगी। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम मोदीनगर में भी लागू होंगे।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान लागू होंगे ये नियम
नाइट कर्फ्यू सांय सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा और शनिवार व रविवार को भी साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। बाजार एवं दुकानों को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोविड कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति सप्ताह में पांच दिन रहेगी। इसके साथ ही मोदीनगर तहसील क्षेत्र में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा तरीके से पालन किया जायेंगा। गाइडलाइन का पालन न किए जाने की दशा में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाही की छूट रहेंगी। कोरोना कर्फ्यू के समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद व्यापारियों व व्यापारिक संगठनों ने राहत की सास ली है।