मोदीनगर। पुलिस ने गांव भोजपुर में एक माह पूर्व सगे भाईयों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि एक माह पूर्व गांव भोजपुर में मामूली बात को लेकर दंबगों ने अपने घर जा रहे सगे भाईयों को बीच सड़क पर रोककर बेहरमी से पिटाई कर दी थी। भाईयों को इतना मारा गया था, कि वह बेहोश हो गए थे। इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गुुरुवार सुबह सूचना के आधार पर आरोपी सलमान, शाहरुख व इकराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलााश कर रही है।
