मोदीनगर। शहर भाजपा युवा मोर्चा जनपद द्वारा स्वच्छता से सम्मान समारोह वर्कर्स क्लब कपड़ा मिल में आयोजित किया गया। समारोह में शिल्पकारो ओर स्वच्छता से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पुहचें बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि इस बार युवा मोर्चा के बल पर पार्टी 350 सीटों से अधिक पर विजयी होगी ओर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा का परचम लहरायेंगा। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु शर्मा ने भी युवा मोर्चा की प्रशंसा करते हुये आहवान किया कि युवा कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए कमर कसने की जरूरत है। इस अवसयर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित अग्रवाल, जिला संयोजक जिला मंत्री निशांत त्यागी, कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष मयंक शर्मा, नागेंद्र गौड, ललित त्यागी, संदीप चंदेला, शिव अग्रवाल, अरुण पंडित, अंकित गोयल, मनोज खटीक आदि मौजूद रहें।