मोदीनगर की सुदामापुरी कॉलोनी मे शुक्रवार की अलसुबह घर के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरो ने सामान चोरी करने का प्रयास किया।साथ ही शातिर चोरो ने पास में बने कई घरो के गेट में लोहे की तार भी बांध दी जिससे जाग होने पर कोई घरो से बाहर न निकले और आसानी से घटना को अंजाम दे सके।चोरो की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।कार मालिक अभय सिंह ने बताया रात तकरीबन 3:00 बजे उसे घर के बाहर से कुछ टूट-फूट की आवाज सुनाई दे रही थी।जिसके बाद वह जैसे ही बाहर आए उन्होने देखा कि कुछ लोग उसकी कार में बैठे हुए थे।और चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने अपने घर की दीवार पर चढ़कर शोर मचा दिया जिसके बाद शोर सुनकर चोर भाग निकले।सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची ओर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश करने में जुटी है।