। एक बंद मकान में सीढ़ी लगाकर प्रवेश करने के बाद घर में रखे लाखों के सोने चांदी के जेवरात व लाखों की नकदी लेकर चोरों ने घर साफ कर दिया। जाते समय चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गयें। पीड़ित परिजन घूमने के लिए कही बाहर गया हुए थे , उनके रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत गोविंदपुरी चैकी पुलिस क्षेत्र के सारा रोड़ पर हरिओम कंसल पत्नी सोनिया कंसल व दो बच्चों अर्चित व कनिष्का के साथ यंहा अपने मकान में रहते है। हालंही में वह परिवार सहित लद्दाख गयें हुए थे। इसी बीच मंगलवार की रात्री अज्ञात चोरों ने बंद मकान में सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किया। घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। बुद्ववार की सुबह निकट ही रहने वाने उनके रिश्तेदार एडवोकेट मोहित बंसल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने जांच की ओर आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 25-30 लाख से अधिक की चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। पीड़ित परिजन के लद्दाख से लौटने के बाद ही चोरी का सही अनुमान लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में लग गई है।