मोदीनगर। चोर नलकूप से बिजली विभाग का सामान चोरी कर ले गए। अवर अभियंता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर के खेतों में सिंचाई करने के लिए किसानों ने वहां नलकूप लगवा रखे हैैं। किसान पवन कुुमार के नलकूप से बीती रात चोरों ने सामान चोरी कर लिया। बिजली विभाग के अवर अभियंता श्रीचंद प्रकाश ने बताया कि नलकूप से 25 केवी, परिवर्तक, उसकी बाईिंडग व कोर चोरी हुई है। इससे आसपास के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बांधित हुई। मामले में भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
