कई माह से कोतवाली क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। महज दो सप्ताह की अवधि में नगर के दो मीडिया कर्मियों सहित कई नागरिकों के दोपहियां वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरों ने चोरी कर पुलिस को चुनौती दी हुई है। पीड़ितों को पुलिस मात्र कार्रवाही की बात कहकर थाने से टरका रही है। जिससे चोरों के हौसले भी बुलंद हो है।

थानान्तर्गत गोविन्दपुरी की उपकाॅलोनी हरमुखपुरी निवासी मीडिया कर्मी अनिल मित्तल की बाइक उनके घर के बाहर से ही चोरी हो गई। पीड़ित के अनुसार उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कथित वाहन चोर कैद बताया गया है। पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। इससे पूर्व आनंदीपुरा कालोनी निवासी शेखर पंत नामक एक अन्य मीडिया कर्मी की बाइक भी यहां आनंद विहार कालोनी निवासी प्रमोद कुमार के घर के बाहर से चोरी हो गई। शेखर पंत किसी कार्य वहां अपने मित्र प्रमोद कुमार के घर गए थे।

उन्होंने भी बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी। इससे पूर्व तीन अलग-अलग कालोनियों से भी वाहन चोरों द्वारा तीन व्यक्तियों की बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिए जाने की जानकारी है। नगर, क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं से वाहन स्वामियों में चिंता व रोष व्यापाप्त है, वही पुलिस वाहनचोरी की घटनाओंको हल्के में ले रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है ओर वह प्रतिदिन कोई ना कोई घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे है। इस संबन्ध में कोतवाल मुनेन्द्र कुमार सिंह कहते है कि वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *