मोदीनगर। मंगलवार की सुबह शुरू हो गए। इससे लोग खुश हो गए। इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सर्वर डाउन होने के चलते सोमवार देर रात लोगों को छह घंटे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
वाट्सएपए फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लोग न तो संदेश भेज पा रहे थे, तो रिसीव कर पा रहे थे। हालांकि ट्विटर चल रहा था। ऐसे में लोगों ने हैशटैग वाट्सएप बंद को लेकर कई ट्वीट किए। सोमवार रात नौ बजकर सात मिनट के बाद अचानक वाट्सएप पर संदेश आना जाना बंद हो गए। शुरुआत में लोग कुछ समझ नहीं पाए थे। इसके बाद फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी यही दिक्कत आने लगी। आधा घंटा बाद लोगों को सर्वर डाउन होने की जानकारी मिली। इसके चलते लोग परेशान रहे। डिजिटल दौर में पलभर के अंदर जानकारी साझा करने वाले लोगों ने मोबाइल फोन पर काल के जरिये अपने कार्य को पूरा किया। वहीं युवाओं ने ट्विटर पर हैशटैग के साथ विरोध भी दर्ज कराया। बार-बार वाट्सएप व फेसबुक एप्स को खोलकर चेक किया। लेकिन, देररात 11 बजे तक यही हाल रहा। दूसरी तरफ इंटरनेट सामान्य रूप से चल रहा था। लेकिन मंगलवार की सुबह सात घंटे बाद सर्वर सही हो गया था। फेसबुक व वाटसएप शुरू हो गए। लोगों ने सबसे पहले उठकर वाट्सएप खोलकर देखा तो उनके चेहरे खिल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *