मोदीनगर। कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत से लेकर उसके थमने तक क्रिकेट प्रेमियों में लंबे समय बाद क्रिकेट का रोमांच जागा है। रविवार को शाम साढ़े सात बजे भारत व पाकिस्तान टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट वल्र्ड कप के तहत मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर युवाओं के अलावा महिलाओं व बुजुर्गों में भी काफी उत्साह है। रविवार को करवा चैथ पर्व पर आस्था की गंगा में रोमांच का तड़का लगना तय है।
चरम पर होता है भारत-पाक के बीच मैच का रोमांच
क्रिकेट में मुकाबला टी-20 का हो तो रोमांच बढ़ जाता है। अगर टी-20 क्रिकेट वल्र्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो रोमांच किस चरम पर होगा। इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। ऐसा ही रोमांच 24 अक्टूबर को दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबले में होगा। इसीलिए मोदीनगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी ओमवीर की क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु क्रिकेटर्स ने अपने प्रशिक्षण का शेड्यूल तक बदलवा लिया है। ओमवीर क्रिकेट अकादमी के संचालक व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं ने उनसे कहा है कि शाम को होने वाली प्रैक्टिस दोपहर में ही करा ली जाए। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों, तो जवाब मिला कि शाम सात बजे से ही टीवी पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखना है। प्रशिक्षु खिलाड़ियों का जोश इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 24 घंटे पहले ही भारतीय टीम की जीत पर मुहर भी लगा दी है।
क्रिकेटर्स के बोल
क्रिकेटर केडी सोनी ने कहा कि भारत-पाक के मैच में अलग ही रोमांच होता है। इसके लिए प्रशिक्षण का शेड्यूल भी बदलना पड़े तो चलता है। पाकिस्तान टीम के मुकाबले भारतीय टीम की काफी मजबूत है।
क्रिकेटर सन्नी यादव कहते है कि शाम सात बजे से ही टीवी के सामने बैठ जाने का प्लान है। सारे काम इसके पहले ही खत्म कर लेंगे।