मोदीनगर। नई व्यवस्था शिक्षकों के लिए बनी मुसीबत बनी हुई। छात्रों के यूनिफार्म, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर के लिए डाटा फीड करने की दी गई जिम्मेदारी पर शिक्षकों ने असंतोष जाहिर कर समस्या का निदान कराने की मांग की है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि शासन स्तर से प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों जिन्हें यूनिफार्म, बैग, जूते, मोजे व स्वेटर दिए जाने हैं। उनके खातों में धनराशि भेजने के लिए संपूर्ण डेटा एवं अभिभावकों का बैंक खाता एवं आधार कार्ड नंबर फीड किया जाए। जिन अभिभावकों का खाता आधार से लिंक नहीं है उनका आधार बैंक खाते में लिंक कराया जाए। इस कार्य में शिक्षकों को दिक्कतें आ रहीं हैं और शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि 20 फीसदी शिक्षक ऐसे हैं जिनको एंड्राइड फोन चलाना नहीं आता और न ही विभाग द्वारा शिक्षकों को कोई भी संसाधन जैसे लैपटाप, एंड्राइड फोन, टैबलेट, मोबाइल सिम व नेट आदि की सुविधा दी गई है। जिससे शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।