मोदीनगर। मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गयें। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्व थाने में तहरीर दी है। पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है।
थानान्तर्गत निवाडी रोड बिजली घर के पास सुरेश शर्मा अपने मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य करा रहे थे। पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोग उनके द्वारा दूसरी मंजिल बनाने का विरोध कर रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ भी मारपीट की। इस दौरान आपस में जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। मकान मालिक ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने मामले में शिकायत की है। उनका आरोप है कि पड़ोसी द्वारा मंजिल बनाने के चलते उनका मकान ढक जाएगा और वहां धूप पहुंचनी बंद हो जाएगी। थाना पुलिस मामले जांच कर रही है।