मोदीनगर। विशोखर लंकापुरी के बीच आवासीय कॉलोनी के पास शहर का कूड़ा डंप करने के मामले में कॉलोनीवासियों ने जमकर विरोध किया। कॉलोनीवासियों व प्रशासन के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।
बता दें मामला लंकापुरी कॉलोनी में बने डंपिंग ग्राउंड से जुड़ा है। जहां पर कॉलोनीवासी कूड़ा डालने को लेकर काफी लंबे समय से विरोध करते चले आ रहे है। जिसका निस्तारण भी गतदिनों पूर्व आंदोलनरत उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति व अधिशासी अधिकारी शिवराज ंकॉलोनीवासियों के बीच लिखित रूप में कर दिया गया था ओर आश्वस्त किया था कि डंपिग ग्राउंड कही ओर स्थानांतरित किया जायेंगा। बाबजूद इसके गुरूवार को लगभग 15 गाड़ियां व जेसीबी पंहुची ओर कर्मचारी वही पर कूडा डालने लगें। जिसका कॉलोनीवासियों ने विरोध किया। सूचना पर पंहुची पुलिस व आलाधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधि अपनी बात से पलट गए है, जहां एक और संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं आवासीय कॉलोनी के पास लगातार कूड़ा डाला जा रहा है। कॉलोनीवासियों और मौजूदा सभासद बॉबी चैधरी ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कल से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
