मोदीनगर। तहसील अधिवक्ताओं का मांगों को लेकर धरना नौवें दिन भी जारी रहा। बताते चले कि तहसील में अधिवक्ता चैंबर बनवायें जाने, मुंसिफ कोर्ट व ग्रामीण कोर्ट की स्थापना, पुस्तकालय की स्थापना, तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर प्रतिबंध लगायें जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर करीब छह दिनों से तहसील अधिवक्ता संयुक्त बार संघर्ष सीमित के तत्वाधान में आंदोलनरत है। आंदोलन के नौवें दिन अधिवक्ताओं ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वह भी इसमें सहयोग करें। इस दौरान चै0 अमरदीप सिंह नेहरा, अनिल चैधरी, प्रेमवीर सिंह, विशाल शर्मा व राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें।