मोदीनगर। बताते चले कि तहसील में अधिवक्ता चैंबर बनवायें जाने, मुंसिफ कोर्ट व ग्रामीण कोर्ट की स्थापना, पुस्तकालय की स्थापना, तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर प्रतिबंध लगायें जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर करीब पांच दिन से तहसील अधिवक्ता संयुक्त बार संघर्ष सीमित के तत्वाधान में आंदोलनरत है। आंदोलन के पांचवें दिन भी जगपाल सैनी एडवोकेट की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन जारी रहा।
शुक्रवार की दोपहर एसडीएम आदित्य प्रजापति ने आंदोलनरत अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया, जिसमें चै0 अमरदीप सिंह नेहरा, अनिल चैधरी, प्रेमवीर सिंह, विशाल शर्मा व राजकुमार गुप्ता शामिल रहें। बाबजूद इसके वार्ता के दौरान कोई सार्थक कदम ना उठायें जाने पर धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया।
