मोदीनगर। कुत्ते को ईट मारने का विरोध करने पर दंबगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। फावडे से प्रहार कर एक युवक का सिर फोड दिया। इतना ही नहीं उन्होने घर के अंदर जमकर तोड़फोड भी की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैे।
गांव कनकपुर निवासी राजेन्द्र सिंह परिवार सहित रहते है। उन्होने अपने घर में एक पालतु कुत्ता पाल रखा है। देर रात कुत्ता सड़क पर घूम रहा था। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसी युवक हर्ष ने कुत्ते को ईट मार दी। जब यह बात पूछने राजेन्द्र सिंह का पुत्र सोनू पड़ोसी के घर गया तो कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया।