मोदीनगर सोमवार की रात पानी की बोतल व गिलास देने से मना करने पर दंबगों ने ईट पत्थर मारकर दुकानदार का सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी राहुल परिवार सहित रहता और किराना की दुकान करता है। सोमवार रात्री उनकी दुकान पर तीन युवक आए और पानी की बोतल व डिस्पोजल गिलास मांगे। राहुल ने सामान ना होने की बात कही। इस बात को लेकर युवकों व दुकानदार के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि युवकों ने ईट मारकर युवक का सिर फोड़ दिया। चीख पुकार सुन लोगों को आता देखकर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित के परिजनों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।