आज दिनांक 28 /12/ 2020 को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया गाजियाबाद द्वारा गांव गांव पाव पाव पदयात्रा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा मोदीनगर के अंतर्गत ग्राम भनेडा, नगला मूसा, सुहाना, सुहाना नगला, कुम्हेडा आदि गांवों में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया.
सुहाना निवासी दिनेश त्यागी को मोदीनगर विधानसभा सचिव तथा नगला मूसा निवासी अयूब भाई को जिले में सचिव पद पर तथा सुहानानंगला निवासी नीरज त्यागी को विधानसभा में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह, प्रमुख महासचिव विनोद धामिया, महासचिव श्री बुध प्रकाश त्यागी , नगर अध्यक्ष दिग्विजय कश्यप ,जिला सचिव रियाजुद्दीन मेवाती, जिला प्रवक्ता दीपक पंडित , जिला सचिव शिवांशु चौधरी, जिला सचिव हरेंद्र चौधरी, विशु चौधरी, अरुण शर्मा आदि लोग ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.