मोदीनगर। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में तीसरे दिन भी अनशनकारियों का अनशन जारी रहा। तीन दिन से कूड़ा ना डालने की मांग को लेकर अनशन पर बैठक लोगों की सुध लेने पंहुचे वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वह उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण करायेंगे।
बताते चले कि नगर पालिका की करतूतों के खिलाफ लंकापुरी, बिसोखर, जगतपुरी, सी लाईन, देवेन्द्रपुरी आदि काॅलोनियों के सैकडों महिला, पुरूष तीन दिन से क्रमिक अनशन पर है। काॅलोनी के बीचोंबीच पिछले कई वर्षों से पालिका क्षेत्र का कूड़ा, मृतक पशु, पक्षी और पशुओं के अवशेष डाले जा रहे हैं। जिससे यंहा रहने वाले हजारों लोगों व बच्चों का बदबू के कारण जीवन दूभर हो गया है। प्रतिदिन पालिका सफाई कर्मियों द्वारा डाले जाने वाले कूड़े व पशुओं के अवशेषों की दुर्गंध से सभी काॅलोनीवासी तंग व परेशान होने के साथ ही पीने का पानी के दूषित होने से बीमार भी हो रहे है। महेंद्रपुरी, सी-लाइन, जगतपुरी, लंकापुरी, गांधीनगर, संतोष बिहार आदि में निवास करने वाले सैकडों बच्चों व बड़ें त्वचा रोग, श्वास रोग, एलर्जी, दमा व सफेद दाग आदि से पीड़ित है।
शनिवार से पालिका सभासद बॉबी चैधरी के नेतृत्व में सैकडों लोग प्रदर्शन पर उतारू हो गयें ओर उन्होंने अनशन जारी कर दिया। इसी क्रम में तीसरे दिन सोमवार को भी लोगों का अनशन जारी रहा ओर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पालिका के खिलाफ भड़ास निकाली। सोमवार को अनशनकारियों की सूध लेने भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्पेन्द्र रावत अपनी टीम के साथ प्रदर्शन स्थल पर पंहुचे ओर समस्या के बारे में पालिका सभासद बाॅबी चैधरी से विस्तार से चर्चा करते हुये उन्होंने मौका मुआयाना किया ओर लोगों से समस्या जानी। रावत ने लोगों को आश्वस्त किया है िकवह जल्दी ही इस विषय पर आलाधिकारियों से वार्ता कर हल कराने का प्रयास करेंगे। सोमवार को संतोष देवी, राजेन्द्री देवी, सलीमन आदि अनशन पर रही। उनकी मांग है कि जब तक समस्या का समाधान नही तो वह यंहा से नही हटेंगे। सोमवार को कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। प्रधान इन्दर सैन, पूर्व प्रधान आबिद उर्फ गुड्डू, सचिन दुबे, सुनील राठी, गौरव राठी, उमंग दहिया आदि भी आदि मौजूद रहें।