मोदीनगर। विकास खंड भोजपुर के सभी 47 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की आपरेशन कायाकल्प योजना से अवगत कराया गया। बैठक में परिषदीय विद्यालयों की मूलभूत 18 बिंदुओं की प्रगति व उससे संबंधित कर्मियों के निराकरण पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी फैसल आलम द्धारा की गई।
बैठक में पवन तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को चयनित होने पर बधाई दी गई तथा परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प हेतु ऑपरेशन कायाकल्प की योजना से विस्तार से अवगत कराया। खंड शिक्षाधिकारी आरती गुप्ता ने बताया कि पूर्व की पंचवर्षीय योजना में इस पर काफी कार्य किया जा चुका है और उसी का परिणाम है कि अब सरकारी विद्यालयों की स्थिति अच्छी होने के कारण छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है । ग्रामवासियों को रुझान अपने बच्चों के लिए सरकारी विद्यालयों की तरफ हुआ है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी भूपेश सभी ग्राम प्रधानों को उनके ग्राम स्थित विद्यालयों में शेष रह गई कमियों से अवगत कराया। इस पर खंड विकास अधिकारी आलम द्वारा उक्त कर्मियों का 15 दिन के निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में ग्राम फफराना प्रधान अनिल कुमार उर्फ लीलू व ग्राम प्रधान अमित कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक को सफल बनाने में पवन कुमार तिवारी, राजपाल यादव व अनुराधा का योगदान महत्वपूर्ण रहा।