मोदीनगर थाना क्षेत्र के रोरी ग्राम में एक युवक की गला घोट कर हत्या कर दी गई बताते चलें रोहित पुत्र बृजबीर चौधरी अपनी ट्यूबेल पर खेतों में पानी करने के लिए रात में आया था जब सुबह पड़ोस की ट्यूबेल वाला पानी करने के लिए खेत पर आया उसने रोहित को ट्यूबेल के ऊपर लेटा पाया जब बहुत आवाज लगाने के बाद भी रोहित नहीं उठा तो पड़ोसी ने ऊपर चढ़कर देखा कि रोहित मृत अवस्था में लेटा हुआ है बहुत हिलाने डुलाने पर भी नहीं उठा । पड़ोसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने मौके पर आकर शिनाख्त कर युवक को मृत घोषित कर दिया मृतक के पास 4 पव्वे देशी शराब और एक जुट का रस्सा पाया गया एवं गले पर भी निशान मिले स्थानीय लोगों के मुताबिक रोहित की शराब पिलाकर गला घोंटकर हत्या की गई होगी बरहाल पुलिस ने शरीर को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिर घटनास्थल का क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार थानाध्यक्ष जयकरण सिंह चौकी प्रभारी भरत परिहार व पुलिस बल मौजूद रहे |