मोदीनगर। कानपुर निवासी प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता का गोरखपुर में हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है। ष्ंहा सपा नेताओं ने मनीष के परिजनों को न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मनीष बंसल के नेतृत्व में गुरूवार को पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पंहुचे ओर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए महामहीम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपते हुए मनीष बंसल ने मांग उठाई कि गोरखपुर अपने मित्र से मिलने गये वैश्य व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस वालो ने बेरहमी से हत्या कर दी, हत्याकांड में लिप्त सभी पुलिस वालो को फासी की सजा दी जाए तथा पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जायें। बंसल ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली के लिय प्रदेश में चल रही सरकार को सचेत करने व भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नावृति ना होने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शुभम गोयल, कृष्णा रुहेला, आरिफ मालिक, शोएब मालिक, इरफान, आरिफ खान, कादिर सारा, आमिर सारा, आयुष तिवारी, सागर यादव, बल्लू सीकरी, अरमान, मंजीत, समीर, फिरोज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।