गाड़ी से मोबाइल और कीमती सामान ले उड़े चोर ।
गाजियाबाद में बढ़ रही लूट और चोरी की घटना।
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र हरमुखपुरी गेट नंबर 2 पर ठक ठक गिरोह के सदस्यों ने गाड़ी में रखे मोबाइल पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए।वाहन स्वामी पवन चौधरी उर्फ लाला राम ने नजदीकी पुलिस चौकी पर सूचना देकर कार्यवाही किए जाने की माँग की है।मामला मोदीनगर के गोविन्दपुरी का है।जहा एक कार सवार पवन कुमार अपनी गाड़ी से धीमी गति से अपने घर की और जा रहे थे।तभी दो युवको ने उनकी गाड़ी का शीशा खटखटाया और गाड़ी सड़क किनारे लगा दी।कार सवार व्यक्ति ने सोचा शायद कोई मुसीबत में है।जब उन युवको से गाड़ी का शीशा बजाने का कारण पूछा तो युवको ने बचाव बचाव की आवाज निकालनी शुरू कर दी।कार सवार को अंदाजा भी नही था कि उनके साथ मे कोई घटना घटने वाली है।इतने में ही एक युवक ने गाड़ी में रखे दो मोबाइलों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए।पीड़ित ने नजदीकी पुलिस चौकी को सूचना दी पुलिस तत्काल ही एक्शन में आई और पीड़ित को अपने साथ लेकर कई जगह तलाश की लेकिन उनका कोई अता पता नही चल सका।पुलिस ने जल्द ही चोरो को पकड़ने का आश्वाशन दिया है।
बाईट पीड़ित पवन चौधरी