Modinagar – जिले में कोरोना की चौथी लहर के दौरान मंगलवार देर रात पहली मौत हो गई। मोदीनगर के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर की मेरठ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें दोनों वैक्सीन लगी थी और अन्य कोई बीमारी भी नहीं थी। किशोर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, मृतक किशोर को मिलाकर अभी तक इस साल छह लोग कोरोना से मर चुके हैं। गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि चौथी लहर के दौरान जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। मेरठ के अस्पताल में किशोर की मौत हुई है। वहां से उसकी मेडिकल समरी मंगवाई है ताकि मौत के कारण का पता चलाया जा सके। वहीं, किशोर के घर पर सेनेटाइजेशन किया गया है, साथ ही उसके परिजनों व संपर्क में आने वालों के सैंपल जांच को भेजे हैं। मृतक किशोर दसवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि स्कूल में होने वाले इंटर स्कूल परीक्षा में उसने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए थे। वह पढ़ाई कर अफसर बनना चाहता था। किशोर को संक्रमण कहां से लगा इसकी जांच की जा रही है।
